हकीमगढ़ी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 20 वर्षीय अजीत फेरी लगाने का काम किया करता था। शुक्रवार को अजीत पनेठी से अपना काम खत्म करने के बाद गांव लौट रहा था। शाम करीब 6:30 बजे हकीमगढ़ी के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।