गाज़ीपुर: गाजीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- गाजीपुर को विकास में नंबर-1 बनाना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गाजीपुर में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल में वेंटिलेशन को ठीक कराने व पर्चा काटने में लगने वाले लाइन समाप्त करने का निर्देश दिया।