शाहपुर: शाहपुर नगर पालिका की लापरवाही: शौचालय में गंदगी का अंबार, यात्रियों में आक्रोश
Shahpur, Betul | Sep 15, 2025 सोमवार 1 बजे शाहपुर के बस स्टैंड का हाल देखने के बाद यात्री भौचक्के रह गए। सैकड़ों यात्रियों की रोजाना आवाजाही वाले इस प्रमुख बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय की हालत बेहद खराब है। साफ-सफाई के अभाव और दुर्गंध के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा और बुजुर्ग यात्री यहां पहुंचने से कतराते हैं वहीं नगर पालिका कि लापरवाही भी दिख रही है।