सगड़ी: सोकहना खालसा गांव निवासी युवक गलत ट्रांजेक्शन का शिकार हुआ, जीयनपुर कोतवाली की पुलिस टीम ने ₹70,000 युवक को कराए वापस
आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में जीयनपुर कोतवाली की पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है । सोकहना खालसा गांव निवासी बालजीत राजभर पुत्र बलिराम राजभर ने बीते दिनों साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी । बताया गया था कि 21 जुलाई 2025 को फोनपे के माध्यम से रुपए ट्रांजेक्शंस करते समय गलती से 71012 रुपए दूसरे के खाते में चला गया ।