राजातालाब: तेज रफ्तार बाइक पर सवार वृद्ध महिला गिरी, हुई मौत
तेज रफ्तार बाइक पर सवार वृद्ध महिला गिरी, मौत सेवापुरी। जनता थाना क्षेत्र के बरनी गांव के समीप मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे तेज रफ्तार बाइक पर सवार वृद्ध महिला गिर गई घटना में महिला की मौत हो गई बताया जाता है कि समृद्धि देवी उम्र 55 वर्ष निवासी सकलपुर थाना कब से थी अपने बेटे प्रमोद यादव के साथ हरहुआ क्षेत्र के किसी का अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे ।