गन्नौर: पांच हजार के इनामी शराब तस्कर भूपेंद्र सिसाना के अवैध गोदामों में सोनीपत पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब
Ganaur, Sonipat | Apr 11, 2024 पुलिस आयुक्त सतीश बालन के द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए सभी अधिकारियों,व थाना प्रबंधकों को अवैध शराब के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर रैड की तो अलग-2 ब्रांड की शराब और बीयर की 466 पेटी अवैध शराब मिली। व उसके एक गोदाम गांव जाटोला से 1523 पेटी शराब व बियर पकड़ी है। भगौड़े शराब तस्कर पर शिकंजा कसती जा रही है।