कुडू: जिंगी में जनजातीय गौरव पखवाड़ा का पारंपरिक उल्लास के साथ शुभारंभ, बच्चों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग
कुडू जिंगी स्थित पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जनजातीय गौरव पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा जनजातीय संस्कृति से जुड़े गीत, नृत्य और पारंपरिक परिधानों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा।