बैरगनियां: कार्तिक पूर्णिमा मेले में घूमने आई पांच साल की बच्ची लापता, परिजनों में मचा कोहराम
बैरगनिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बागमती नदी तट पर लगे मेले में घूमने आई एक पांच वर्षीय बच्ची बुधवार सुबह से लापता हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विरता चौक, वार्ड नं-5 निवासी राम रेखा साह की पुत्री नायरा कुमारी अपने परिवार के साथ गंगा स्नान और मेला घूमने बैरगनिया आई थी।