बेहट: क़स्बा बिहारीगढ़ में दिखे ख़तरनाक प्रजाति के जानवर, रैस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा, वीडियो आया सामने
वन विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया कि बिज्जू (Honey badger) एक स्तनधारी जानवर है जो भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिणपश्चिमी एशिया और अफ़्रीका में मिलता है, यह एक मांसाहारी प्राणी है। अपने लड़ाके स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण अन्य जानवर इस से दूर ही रहते हैं और अन्य खूँखार जानवर भी इसपर हमला कम ही करते हैं।