टोडारायसिंह थाना पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के अपहरण व दुष्कर्म प्रकरण में फरार चल रहे ₹5000 के इनामी आरोपी मोनू नायक पुत्र सुरेश नायक निवासी थली मोड़ थाना केकडी शहर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने अवैध देशी शराब ले जाते हुए एक आरोपी संजय गुर्जर निवासी थड़ोली को भी गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है।