सैफई: सैफई में विदेशी कलाकारों के साथ 'कलमकार शिवाय' के 'ब्लैक सुंदरी' गाने की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होगी
Saifai, Etawah | Jan 6, 2026 *सैफई में विदेशी कलाकारों के साथ 'कलमकार शिवाय' के 'ब्लैक सुंदरी' गाने की शूटिंग 9 जनवरी से होगी शुरू* आपको बतातेचले सैफई में विदेशी कलाकारों को लेकर 'कलमकार शिवाय' के नए गाने 'ब्लैक सुंदरी' की शूटिंग 9 जनवरी को शुरू होने जा रही है यह गाना सैफई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान देगा।