बसिया: कोनबीर में मूर्ति विसर्जन किया गया, भक्ति गीतों पर थिरकीं युवतियां
Basia, Gumla | Oct 3, 2025 बसिया के कोनबीर में दिल में उमंग और आंखों में नमी लेकर माता का किया गया विसर्जन।शुक्रवार को इस दौरान भक्तों के द्वारा माता की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।फिर शोभा यात्रा पूरे कोनबीर क्षेत्र से घूमते हुए दक्षिणी कोयल नदी पहुंची जहां विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण के साथ माता का विसर्जन किया गया।वंही सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनाती की गई थी।