बेगुं: एनएच 27 चित्तौड़गढ़ कोटा मार्ग पर पारसोली के पास दो टैंकरों की भिड़ंत में एक बकरी की हुई मौत
एनएच 27 चित्तौड़गढ़ कोटा मार्ग पर पारसोली के पास दो टैंकरों की भिड़ंत में एक बकरी की हुई मौत शुक्रवार दोपहर तीन बजे मिली जानकारी। पारसोली थानाधिकारी शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ कोटा मार्ग पर एक बकरी को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे टैंकर ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे आ रहे टैंकर की आगे चल रहे टैंकर से भिड़ंत होने से एक बकरी की हुई मौत।