बालोद: जर्मनी, रूस और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हराकर बालोद के गोपाल ने जीता कांस्य पदक, बालोद लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
Balod, Balod | Nov 11, 2025 8वीं विश्व वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले गोपाल यादव का बालोद लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। नए बस स्टैंड पर आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ नागरिकों और खिलाड़ियों ने उनका अभिनंदन किया। भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्यों और खिलाड़ियों ने गोपाल यादव का सम्मान किया।