खजौली: ज़मीन विवाद में भाई ने फरसे से किया हमला, पिता-पुत्र जख्मी, थाने में मामला दर्ज
चतरा गोबरोड़ा उत्तर पंचायत के चतरा गांव के वार्ड 12 निवासी देवजी महतो ने खजौली थाना में आवेदन दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 13 सितंबर की रात करीब 9 बजे वे अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई चंद्रदेव सिंह, नवीन कुमार सिंह और फूलो देवी वहां पहुंचे। जमीन के सर्वे से जुड़े कागजों को लेकर कहासुनी शुरू हुई और विवाद बढ़ गया।