बरकागाँव: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने दो सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया
बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने दो सड़कों के सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के सड़कों को सुदृढ़ीकरण और नया निर्माण करना मेरा प्राथमिकता-विधायक रोशन लाल बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी खुर्द से बरियातू तक 2.3 किलोमीटर एवं ग्राम बालोदेवरी से तेलिया बेंगवारी तक सड़क काफी जर्जर हो गया था जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी।