परसिया: परासिया: भमोडी पंचायत ने चाइल्ड गिफ्ट बैंक शुरू किया, ज़रूरतमंद बच्चों को अनुपयोगी सामग्री देगी
ग्राम पंचायत भमोडी ने सोमवार से गांव मं चाईल्ड गिफ्ट बैंक योजना की शुरूआत की। इसमें अनुपयोगी सामग्री को एकत्रित कर पंचायत जरूरतमंद बच्चों तक पहुचाएगी। सरंप विपिन श्रीवास्तव ने सोमवार को पांच बजे बताया कि पंचायत के एक कार्यक्रम मंे इस योजना को शुरू किया गया। साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।ग्राम के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।