कासगंज शहर के प्रतिष्ठित तंबाकू व्यापारी अमित पल्तानी की मौत के बाद उनकी पत्नी रीना पल्तानी ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाया है। रीना का आरोप है कि उनके पति की मौत से महज चंद दिन पहले ही उनके पति को घर से ले जाकर सिर्फ 12 मिनट में करोड़ों रुपये की संपत्ति का फर्जी बैनामा साजिश के तहत उनके जेठ संजय पल्तानी ने करा लिया।