राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईजर ओखलकांडा तल्ला में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेंशन संबंधी प्रस्ताव , मनरेगा संबंधी व्यक्तिगत प्रस्ताव, सामूहिक प्रस्ताव , उद्यान, कृषि और पशुपालन विभाग सम्बन्धी प्रस्तावों को आम बैठक में लिखाया गया।