मानिकपुर: नया चंद्रा में सड़क निर्माण में चौड़ीकरण व मानक विहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने SDM व BDO को सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट-मानिकपुर नया चंद्रा गांव के यादव मोहल्ले में, हनुमान मंदिर से लुल्ला यादव के घर तक बनाए जा रहे नए खड़ंजे में ,चौड़ाई घटाने और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए, दर्जन भर ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर 01:30 बजे उप जिलाधिकारी मानिकपुर और खंड विकास अधिकारी मानिकपुर को ज्ञापन देते हुए ,मामले पर फौरन संज्ञान लेने की बात की है।