प्रशासन की अनदेखी के चलते बिजयनगर तहसील बाहर जालिया रोड़ पर मुख्य सड़क की बदहाली का मुद्दा गरमाने के बाद प्रशासन हरकत में आया।गुरुवार शाम 4 बजे SDM दीपशिखा जालिया रोड़ पहुंची,क्षतिग्रस्त सड़क का मौका मुआयना किया।लोगो ने SDM को अपनी पीड़ा बताई।और रोष जताया।सड़क पर जमा हो रहे पानी की निकासी को लेकर विस्तृत चर्चा की।और समाधान का भरोसा दिलाया।