सांसद खेल महोत्सव को लेकर सुवासरा के खेल मैदान में रखे गये। आयोजन से पहले स्कूल के बच्चों का मंच के माध्यम से हौसला बढ़ाया और खेल को लेकर उसका महत्व भी विधायक द्वारा मंच के माध्यम से समझाया गया। पारंपरिक खेलों में खो-खो, कबड्डी,रास्सा कशी एवं सितोलिया खेला गया। साथ ही बच्चों के साथ विधायक एवं मातृशक्ति खेलती हुई नजर आई ।बढ़ाया बच्चों का हौसला, हुआ आयोजन।