ईचागढ़: गौरांगकोचा में ऋणधारक महिलाओं ने ऋण की किस्त दोबारा जमा करने के दबाव पर किया हंगामा
ईचागढ प्रखंड के गौरांगकोचा में सोमवार शाम 5 बजे को ऋण धारक महिलाओं ने भारत फाइनेंस द्वारा ऋण का किस्त चुकाने की नोटिस मिलने से महिलाओं बबाल काटा।महिलाओं ने बताय ऋण का पुरी किस्त जमा करने के बावजूद किस्त जमा करने बोला जा रहा है।शाखा प्रबंधक अमन राज ने बताया कि बिना अंगूठा लगाए ऋण मिलता नहीं है।