जिले के छिल्पा में जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह छिल्पा द्वारा किसानों के साथ बड़े स्तर पर ठगी का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि समूह के लोग पहले खाली बोरे देकर घर से ही धान की तौल करा कर खरीदी केंद्र पर मंगवाते है और फिर वही धान खरीदी केंद्र में जमा कराने को मजबूर करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में न तो खरीदी केंद्र की तौल होती है ।