विदिशा नगर: शहर का गंदा पानी पीलियानाले से बेतवा नदी में मिल रहा, रविवार दोपहर 3 बजे व्यवस्था सुधारने की मांग
विदिशा शहर को हेमामालिनी डैम के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।इसी डेम के पहले पीलिया नले का गंदा पानी नदी में मिल रहा है। जिससे बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। रविवार दोपहर 3 बजे शहर के नागरिकों ने इस समस्या का हल करने की मांग की है।वही बताया गया कि हरिपुरा में इस नाले पर एसटीपी प्लांट बनाया गया था जो बंद है जिससे गंदा पानी नदी में लगातार जा रहा है