शाहबाद: केलवाड़ा क्षेत्र में नवजात को स्क्रब टाइफस का पहला मामला
Shahbad, Baran | Sep 16, 2025 जानकारी मंगलवार दोपहर 2 बजे मिली केलवाड़ा क्षेत्र में एक पंद्रह दिवसीय नवजात वेद बांसखेड़ा निवासी स्क्रब टाइफस की चपेट में आया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, राजस्थान और भारत में इस उम्र में स्क्रब टाइफस का यह पहला मामला है। वर्तमान में उप जिला अस्पताल केलवाड़ा में दो स्क्रब टाइफस के केस सक्रिय हैं। नवजात का कोटा में उपचार चल रहा है।