कटिहार: कटिहार में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान शुरू, युवाओं ने नशा न करने का लिया संकल्प
कटिहार जिले में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए जिला नौजवान कमेटी ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत की। शनिवार की शाम 7 बजे शहीद चौक से कार्यक्रम संयोजक शबाब नूर उर्फ बाबी के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ हुआ। कमेटी अध्यक्ष अरमान मंजर राना ने बताया कि यह अभियान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा।