गुड़ामालानी: गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी पुलिस थाना में आबकारी एक्ट के फरार आरोपी को धोरीमना पुलिस ने 11 माह बाद किया गिरफ्तार
बाड़मेर जिले की धोरीमना पुलिस में गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी पुलिस थाना में जप्त 2024 में ट्रक में 388 पेटी शराब मामले में 11 माह से फरार चल रहे आरोपी विरमचंद को गुजरात के कच्च से मंगलवार को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।