11 जनवरी दोपहर 3 बजे एडिशन एसपी दिनेश सिन्हा से मिली जानकारी अनुसार कंक नाला पुल के पास ग्राम मुड़पार में आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब सप्लायर प्रशांत नैनानी उम्र 31 वर्ष, पिता विजय नैनानी, जाति सिंधी, निवासी सुभाष वार्ड कोतवाली थाना कांकेर के पीछे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 73 नग अंग्रेजी गोल्ड गोवा सुपीरियर व्हिस्की प्र