सिराथू: मलाका गाँव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
सिराथू तहसील क्षेत्र के बनपुकरा का रहने वाला राजू पटेल शुक्रवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर गौसपुर नवावा गांव जा रहा था।थुलगुला नहर रोड़ के मलाका गाँव के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया।सड़क पर तड़प रहे राजू को वहां पहुंची सैनी पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा सिराथू अस्पताल भेजा, दाहिने पैर में ज्यादा चोट आई हैं।हालत गंभीर देखते हुए इसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।