बता दे पिछोर विधायक पीतम सिंह लोधी ने पिछोर विधानसभा में अनोखी पहल की शुरुआत की है पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी पिछोर की जनता के लिए अलग-अलग तीर्थ धर्मों की निशुल्क यात्रा करा रहे हैं कुछ दिन पहले खनियाधाना मंडल से कुंडली गांव से बसों को हरी झंडी दिखाकर विधायक पीतम सिंह लोधी ने रवाना किया था खनियाधाना मंडल की जनता ने पिछोर विधायक का आभार व्यक्त किया था