बागपत: सरिता गार्डन बागपत के निकट खेत से चोरों ने 1600 ईंट और दो भैंसा बुग्गी चोरी की, घटना CCTV में कैद, पीड़ित ने दी तहरीर
कोतवाली बागपत क्षेत्र के सिसाना गांव निवासी पवन चौहान ने बुधवार को करीब दस बजे कोतवाली बागपत पर तहरीर देते हुए बताया कि सरिता गार्डन बागपत के निकट खेत में नलकूप का कमरा बनवाने के लिए ईंट मंगवाई थी। गत 11 दिसंबर की देर रात चोरों ने दो भैंसा बुग्गी से करीब 1600 ईंट चोरी कर ले गए। घटना हाइवे किनारे लगे दुकानों और होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।