करछना: साधु कुटी चौराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुकान को तोड़ते हुए घर में घुसी, कई लोग बाल-बाल बचे
करछना थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर साधु कुटी चौराहा के पास गुरुवार रात को उस समय लोगों में अफरा तफरी मच गई, जब मार्ग से गुजरते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मार्ग के बगल दुकान को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे में दशरथ साहू का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि साहिल गुप्ता के घर में घुसने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ। अचानक घटना होने से हड़कंप मच गया।