चतरा: दुर्गा पूजा को लेकर बारिसाखी दुर्गा मंडप परिसर से पूजा समिति द्वारा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
Chatra, Chatra | Sep 28, 2025 प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी दुर्गा मंडप परिसर से बाजे गाजे के साथ दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के द्वारा रविवार के 4 बजे शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा पूजा पंडाल से निकालकर वेल्वरण पूजा के लिए वेल वृक्ष में विशेष पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान पुजारीयो ने विधिवत पूजा अर्चना कर मां दुर्गे को सप्तमी के दिन पूजा पंडाल में वेदी पर आने का निमंत्रण दिया है।