बरकट्ठा: गोरहर के पांतीतिरी में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद गांव में शांति कायम
ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त, पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत अंतर्गत ग्राम पांंतितीरी में सोमवार को हुए पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सुखदेव सोरेन समेत तीन अन्य मार गिराए गए थे इस दौरान पूरे गांव में पुलिस प्रशासन भरी हुई थी।