NH-27 पर भुजैनी चौराहे के पास शनिवार रात 3 बजे ट्रेलर और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हुए। डीसीएम पडरौना से गोंडा सामूहिक विवाह के लिए टेंट सामान लेकर जा रही थी। सभी घायल मिठौली, सीतापुर के निवासी हैं। NH-27 पर रिपेयरिंग के कारण एक लेन से आवाजाही चल रही थी। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, तीन का उपचार जारी है।