बैतूल। जिले के आदिवासियों के ऐतिहासिक संघर्ष, बलिदान और जल–जंगल–ज़मीन की रक्षा की लड़ाई पर आधारित क्रांतिकारी फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ का विशेष प्रदर्शन मंगलवार को राघौगढ़ में गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की प्रेरणा से यह आयोजन आदिवासी अधिकारों और संघर्ष की आवाज़ को नई मजबूती देने का माध्यम बना।