द्वारका: नंगली सक्रावती में गुरु महाराज घसीटा राम कंत जी का 25वां गुरुत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया
गुरु महाराज घसीटा राम जी ‘कंत’ का 25वां गुरुत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर दो दिन तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नजफगढ़ के नंगली सकरावती स्थित कंत दर्शन दरबार में श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। जहाँ भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु की शिक्षाओं को नमन कर रहे थे।