बरियातु: कोमर ग्राम में आयोजित शिव गुरु परिचर्चा में सैकड़ों शिष्यों ने भाग लिया
आज रविवार कि दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक बारियातू थाना सीमा से सटे बालूमाथ प्रखंड के कोमर गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें हेरडंज बारियातू, बालूमाध प्रखंड क्षेत्र के कोमर, झाबर, मासिवातू, इचाक, चपरी, मकरा, भांग, सेरक, सेरका, मुरपा, गणेशपुर सहित अन्य जगहों के सैकड़ों गुरु भाई बहनों और शिष्यों की सहभागिता रही।