नया हरसूद छनेरा के बोरिंग मशीन मालिक, एजेंट एवं कर्मचारी बोर का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर चले गए है। गुरुवार को मालिकों तथा एजेंटों ने बोरिंग की गाड़ियों को पुराने हरसूद मार्ग पर खड़ी कर हड़ताल प्रारंभ की। खंडवा जिला बोरवेल आनर एसोसिएशन के इरशाद गौरी ने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए बोर का रेट बढ़ने का निर्णय लिया गया है।