धनबाद/केंदुआडीह: बारिश और हवा से मटकुरिया, भूली में पूजा पंडाल क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोग हताहत
धनबाद में तेज बारिश और हवा से दो दुर्गा पूजा पंडाल क्षतिग्रस्त हो गए। बैंक मोड़ पर लाइट गेट गिर गया, जबकि भूली बी ब्लॉक का पूरा पंडाल ही ढह गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दोनों ही इलाके में भारी भीड़ रहती है ¹ ².