टेटिया बम्बर: छठ पूजा को लेकर तालाबों की सफाई में जुटे ग्रामीण
छठ पर्व को ले लोगों ने घरों, प्रतिष्ठानों के साथ ही नदी व तालाबों के घाटों की सफाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार 2 pm को प्रखंड क्षेत्र के मुखिया ,नोनाजी सुरेश यादव, ने अपने कार्यकर्ता व ग्रामीणों की मदद से स्थानीय नदी व पोखर की साफ-सफाई व छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर सिढ़ीनुमा समतल बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है।