बघौली थाना क्षेत्र के सकूरपुर गांव मजरा विक्टोरियागंज निवासी प्रियांशू का आरोप है कि गांव के ही सीसी तालाब के पास सिंघाड़े सुखा रहा था। विक्टोरियागंज निवासी अंकित, शिवा और पिन्टू 5 जनवरी 2026 को सिंचाई को लेकर हुए विवाद में प्रशांत के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि अंकित, शिवा और पिंटू सिंघाड़े उठाने लगे। मना करने पर गाली-गलौज के बाद मारपीट की।