संभल के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में चर्चित गैंगरेप एवं हत्या केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है चार दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा की है एक लाख बारह बारह हजार जुर्माना किया है पांचवें नाबालिग की अलग से सुनवाई हो रही है मामला रजपुरा थाना इलाके में तेरह जुलाई 2018 का है इस रात को करीब ढाई बजे महिला के साथ गैंगरेप कर हत्या की गई थी