गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो इंटेक वेल का विधायक सरयू राय ने किया निरीक्षण
विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो स्थित इंटेक वेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 3:00 बजे विधायक को जानकारी दी कि यहां 350 एचपी का मोटर पंप लगाया जा रहा है, जिससे मानगो और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू होगी।