टेहरोली: बेतवा नदी में नहाने गए युवक की हुई मौत
टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले धमना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा नदी में नहाने गये युवक की मौत | प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 1 जून को टहरौली थाना क्षेत्र के बमनुआ निवासी मनोज कुशवाहा का बड़ा पुत्र हीरू उम्र 19 वर्ष धमना स्थित वेतवा नदी में नहाने गया था | सुबह करीब 11 बजे धमना अपने दोस्तों के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था | नहाते समय जब नदी में कूदा तो पानी