संदीपनि स्कुल खारकला मे सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच हुए पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगो ने स्कुल मे पहुँचकर हंगामा किया। जानकरी देते हुए संस्था प्राचार्य बी एस तोमर ने बताया कि सोमवार को 11 बजे के लगभग ग्राम भडंग्या के 25 से 30 लोग अनाधिकृत रूप से संस्था मे घुस आये, क्लास रूम में छात्रों से मारपीट की।खालवा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया हैं।