दातागंज: दातागंज क्षेत्र में रामगंगा के कटान से उरेना गोटिया मार्ग कटा, बाढ़ खंड विभाग रामगंगा का कटान रोकने में जुटा
दातागंज क्षेत्र के बिहारीपुर छबीराम और उरैना गोटिया मार्ग को रामगंगा ने पूर्णता काट दिया है। जिसको लेकर उपजिला अधिकारी सहित बाढ़ खंड के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है।शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाढ़ खंड के एक्सियन ने निरीक्षण किया ।निरीक्षण के बाद तटबंध को मजबूती से बाधने के लिए निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की बाढ़ खंड की लापरवाही से रोड कटा है।