सूरजगढ़: सूरजगढ़ा में ठंड से बेहाल मजदूर, सरकारी अलाव न होने पर चंदा करके खरीद रहे लकड़ी
इस कड़ाके की ठंड में भी सूरजगढ़ा में सरकारी अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से गरीबों के लिए मुश्किल है काफी बढ़ गई है. रविवार पूर्वाह्न 9 बजे सूरजगढ़ा बाजार में मजदूरों ने सरकारी अलाव नहीं जलाए जाने की शिकायत की. मजदूरों का कहना है कि वे चंदा करके अलाव के लिए लकड़ी खरीदने को मजबूर हैं. मुख्य पार्षद के मुताबिक दो दिनों से अलाव जलाया जा रहा है.