अर्की: 20 से 26 मई तक सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित होगी साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा
Arki, Solan | May 18, 2024 अर्की के सामुदायिक भवन में 20 मई से 26 मई तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए आज संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के शिष्य धीरानन्द ने बताया कि इन कथा का वाचन भागवत भास्कराचार्य साध्वी भाग्यश्री भारती द्वारा किया जाएगा। 19 मई को सुबह 9 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।